क्या आप जानतें है कि दिन भर हम कितनी ही ऐसी खबरें सुनते और देखते हैं जिसमें पूरी तरह सच्चाई नहीं होती और ये बात भी सच है कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल भी बहुत जल्द होतीं हैं। लोग विशवास भी जल्दी करते हैं। ऐसी ही हाल में एक वीडियो सामने आई जिसमें एक पुलिस अधिकारी बिना नेम बैच के दिखाई दिए। जब वीडियो बनाने वाले शख्स ने उनसे पूछा कि आपका बैच कहां है? तो जनाब का जवाब थे की वो गिर गया है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा पुलिस अधिकारी भाजपा विधायक अशोक डोगरा है। जो दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों पर लाठीचार्ज करता है।और 26 जनवरी को भी हुए आंदोलन में लाठीचार्ज कर रहा था।
आइये हम आपको बतातें है इस वीडियो की सही सच्चाई –
सच असल में ये है कि यह वीडियो न्यूज इंडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर शो हो रहा है। इस यूट्यूब चॅनल के मुताबिक़ वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी भाजपा विधायक अशोक डोगरा बिलकुल भी नहीं है बल्कि दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के SHO विनोद नारंग हैं। ये वीडियो 2020 में CAA,NRC के खिलाफ आंदोलन के दौरान खूब वायरल हुआ था। जब इसकी जांच हुई तो SHO अशोक नारंग और बीजेपी विधायक अशोक डोगरा दोनों का ही सोशल मीडिया एकांत चेक हुआ जिसमें पता चला दोनों ही शख्स अलग अलग है।