उत्तर प्रदेश विधानसभा के वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर डालीआपत्तिजनक पोस्ट-

IMG 20210909 150147

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले Cyber Hacker साइबर हैकरों ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सेंध लगा दी है.

हैकरों ने विधानसभा की वेबसाइट हैक कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट Controvertial Post डाल दिया. इससे पहले साइबर हैकरों ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करने का भी प्रयास किया था. बुधवार को यूपी डेस्को ने लखनऊ के साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. एक्सपर्ट्स जांच में जुट गए हैं.

गोमतीनगर के अपट्रान बिल्डिंग के द्वितीय तल पर यूपी डेस्को का कार्यालय है. यूपी डेस्को के सहायक प्रबंधक रमाशंकर सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय से संबंधित वेबसाइट www.upvidhansabhaproceedings.gov.in को हैक कर लिया गया है. इस वेबसाइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर प्रचार किया जा रहा है. रमाशंकर के मुताबिक कार्यदाई संस्था यूपी डेस्को के माध्यम से मेसर्स परिसस्टैंट लिमिटेड, पुणे द्वारा देखभाल की जाती है.

इस प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, लखनऊ ग्रामीण में सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008, 66सी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. एडीजी साइबर क्राइम राम कुमार के मुताबिक, इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों साइबर हैकरों ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर ली थी. पुलिस ने साइट हैकर सैकड़ों फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले का खुलासा कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

अपराधियों द्वारा उत्तर प्रदेश की विधानसभा की वेबसाइट हैक कर योगी सरकार की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे दी है. उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही इन घटनाओं से बेहद सुरक्षित माने जाने वाली ऑनलाइन कार्य प्रक्रिया की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

ALSO READ -  चुनाव से पहले बंगाल की दीदी को झटका, हबीबपुर से उम्मीदवार सरला मूर्मू ने छोड़ी पार्टी- करेंगीं बीजेपी जॉइन 
Translate »