Gujarathighcourt 178965235

हाईकोर्ट से केजरीवाल और संजय सिंह को इन्कार, दायर आपराधिक मानहानि मामले में जारी समन पर नहीं लगेंगी रोक

गुजरात हाईकोर्ट से आम आदमी पार्टी नेताओं अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को करारा झटका लगा है। गुजरात उच्च न्यायालय ने आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री मानहानि मामले में दोनों आप नेताओं को जारी किए गए समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में मजिस्ट्रेट अदालत ने आप नेताओं अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को समन जारी किया था।

हाईकोर्ट ने ट्रॉयल कोर्ट द्वारा पहले जारी किए गए समन को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान न्यायमूर्ति जेसी दोशी ने गुजरात विश्वविद्यालय और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही इस मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए तीन नवंबर की तारीख दी है।

जानकारी हो कि अहमदाबाद की मजिस्ट्रेट अदालत ने अप्रैल में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को समन जारी किया था। जिस पर 14 अक्तूबर को मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई होनी है।

आज गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान आप नेताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने न्यायमूर्ति दोशी से उस सुनवाई से पहले कम से कम अंतरिम राहत देने का आग्रह किया।

इसपर न्यायमूर्ति दोशी ने इस स्तर पर कोई भी राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि नहीं, अभी हम नहीं कर सकते। हम आपको जल्द से जल्द सुन सकते हैं, लेकिन कोई आदेश (आज) जारी नहीं किया जाएगा।

ALSO READ -  POCSO मामला: दिल्ली कोर्ट ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आदेश की घोषणा 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी

सत्र अदालत के न्यायाधीश जे. एम. ब्रह्मभट्ट ने पहले एक आदेश में दोनों नेताओं को तलब करने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। साथ ही कहा था कि निचली अदालत का आदेश “न तो अवैध और न ही गलत” था। गौरतलब है कि मेट्रोपोलिटन अदालत ने पीएम की डिग्री के संबंध में उनके ‘व्यंग्यात्मक’ और ‘अपमानजनक’ बयानों पर गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर मानहानि मामले में केजरीवाल और सिंह को 15 अप्रैल को तलब किया था।

Translate »
Scroll to Top