भारतीय सेना के घोड़े प्रिंस

भारतीय सेना के घोड़े प्रिंस को ARTRAC कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया-

भारतीय सेना की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) चेन्नई के घोड़े प्रिंस को सम्मानित किया गया है. घोड़े प्रिंस को जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आर्मी ट्रेनिंग कमांड (ARTRAC) कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया. ओटीए चेन्नई OFFICERS TRAINING ACADEMY CHENNAI में आयोजित लगातार 11 पासिंग आउट परेड के दौरान घोड़े प्रिंस को एआरटीआरएसी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया.

भारतीय सेना के घोड़ा प्रिंस

जानकारी के मुताबिक घोड़ा प्रिंस लगातार 11 पासिंग आउट परेड का हिस्सा है. प्रिंस को ओटीए की पासिंग आउट परेड और औपचारिक कार्यक्रमों के दौरान विशेष गौरव प्राप्त है. प्रिंस की उम्र 16 साल है. 16 साल का घोड़ा प्रिंस पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले घोड़ों के दल का सबसे अनुभवी सदस्य है. ओटीए में पासिंग आउट परेड का आयोजन हर दो साल में होता है.

बताया जाता है कि भारतीय सेना का घोड़ा प्रिंस उत्साहजनक, शालीन और शांत व्यवहार के कारण परेड के लिए हमेशा ही सबसे अच्छा विकल्प रहा है. सेना की गौरवशाली परंपरा के मुताबिक ओटीए चेन्नई के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने एक सितंबर को एआरटीआरएसी कमेंडेशन कार्ड से प्रिंस को सम्मानित किया.

ALSO READ -  राज्यों में कांग्रेस का झगड़ा बना सियासी ड्रामेबाजी, हरियाणा कर्नाटक गुजरात राजस्थान में जमकर किचकिच-
Translate »
Scroll to Top