images 28

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा प्रकरण में अहम दस्तावेज कोर्ट में पेश, 15 सितंबर को अगली सुनवाई-

वाद संख्या 950 में अगली सुनवाई 15 सितंबर को होनी है-

मथुरा : श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में छह मामले अभी विचाराधीन है. वाद संख्या 950 के याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने आज न्यायालय में अहम दस्तावेज पेश किए गए.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के वाद संख्या 950 में याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अहम दस्तावेज पेश किए.

-मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद की दीवार पर शंख की आकृति छपी हुई है.

-मस्जिद के पिलर पर शेषनाग की आकृति अंकित है. जो हिंदू देवी-देवताओं की मानी जाती है.

up mat 02 janambhumi case importent document recives court vis byte up10136 11092021172646 1109f 1631361406 435

वाद संख्या 950 में अगली सुनवाई 15 सितंबर को होनी है.

श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में छह मामले अभी विचाराधीन है. वाद संख्या 950 के याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने न्यायालय में अहम दस्तावेज पेश किए गए. अधिवक्ता ने मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद की दीवारों पर छपे शंख की आकृति के फोटो और मस्जिद के पिलर पर शेषनाग की आकृति अंकित है. फोटो न्यायालय के समक्ष पेश किए गए हैं. जो कि हिंदू देवी-देवताओं की माने जाते हैं. मुगल शासक औरंगजेब में मंदिर तोड़कर अवैध मस्जिद का निर्माण कराया था.

जन्मभूमि को लेकरन्यायालय में कई मामले विचाराधीन

सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में जन्मभूमि मामले को लेकर 6 मामले अभी विचाराधीन है. इन सभी मामलों में समय-समय पर तारीख पर तारीख पड़ती है. वादी- प्रतिवादी पक्ष न्यायालय में उपस्थित होकर मौजूदगी दर्ज कराते हैं. जबकि जिला जज की कोर्ट में एक मामला अभी विचाराधीन है.

चार प्रतिवादी पक्ष

ALSO READ -  सोने का अधिकार एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता और इससे वंचित करना व्यक्ति के मानवाधिकार का उल्लंघन - हाई कोर्ट

श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर न्यायालय में जो विवाद दर्ज किया गया है, उन सभी वाद में चार प्रतिवादी पक्ष श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट, शाही ईदगाह मस्जिद और सुन्नी वक्फ बोर्ड शामिल है.

वर्तमान मौजूदगी

श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर प्राचीन ठाकुर केशव कटरा विराजमान की जमीन पर स्थापित है. वर्तमान में श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में श्री कृष्ण का गर्भ ग्रह, लीला मंच और भागवत भवन बने हुए हैं. वहीं उत्तर दिशा में शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है जोकि मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर अवैध मस्जिद का निर्माण कराया था. मंदिर और मस्जिद के प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग बने हुए हैं.

up mat 02 janambhumi case importent document recives court vis byte up10136 11092021172646 1109f 1631361406 899

अहम दस्तावेज कोर्ट में पेशयाचिकाकर्ता अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया श्री कृष्ण जन्मभूमि के मामले को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में अहम दस्तावेज न्यायालय में पेश किए गए हैं. उन दस्तावेजों में शाही ईदगाह मस्जिद की दीवार पर शंख की आकृति बनी हुई है, दूसरी तरफ मस्जिद के पिलर पर ऊपर की साइड शेषनाग की आकृति अंकित है जोकि सनातन धर्म में हिंदू देवी-देवताओं के पूजनीय माने जाते हैं.

कुछ स्थानों पर शंख की आकृति मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. दस्तावेजों को न्यायालय के सामने पेश किया गया है. मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़कर अवैध मस्जिद का निर्माण कराया था जो कि गैर कानूनी है. वाद संख्या 950 में 15 सितंबर को सुनवाई होनी है.

Translate »
Scroll to Top