मोहनलालगंज में पिटाई के बाद विरोध-प्रदर्शन के मामले में सैकड़ों अज्ञात अधिवक्ताओं पर केस दर्ज होने पर सोमवार को तहसील मोहनलालगंज व बीकेटी के वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया। बार एसोसिएशन मोहनलालगंज अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बुधवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित महापंचायत में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बार एसोसिएशन मोहनलालगंज के महामंत्री रामलखन यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में बैठक कर मामले की निंदा की गई। आगे के आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बुधवार को जिला स्तर की बैठक की जाएगी।
बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने बार काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी जी के संज्ञान में लाकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मोहनलालगंज में वकीलों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान तहसील में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
बार एसोसिएशन मोहनलालगंज अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बैठक में अवध बार एसोसिएशन, लखनऊ बार एसो., बोर्ड ऑफ रेवन्यू बार एसो., राजस्व बार एसो., बीकेटी बार एसो., सरोजनीनगर बार एसो., सदर बार एसो., मलिहाबाद बार एसो. के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
तब तक वकील कार्य बहिष्कार करेंगे। सांसद कौशल किशोर व विधायक अमरेश कुमार रावत को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।
मालूम हो कि शुक्रवार को कार व बाइक की मामूली टक्कर हो गई थी। इसके कार सवार अधिवक्ता अश्वनी सिंह व साथी अरुण ओझा की थाने में पिटाई व केस दर्ज करने के विरोध में वकीलों ने शनिवार को थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने 250-300 अज्ञात वकीलों पर केस दर्ज किया था।