Income tax आयकर का छापा कपिला पशु आहार और आरती चिटफंड के 30 प्रतिष्ठानों पर कानपुर में

Income tax आयकर का छापा कपिला पशु आहार और आरती चिटफंड के 30 प्रतिष्ठानों पर कानपुर में

कानपुर : कपिला पशुआहार के मालिकों के स्वरूप नगर, विकास नगर स्थित आवास, जरीब चौकी स्थित मुख्यालय के अलावा आरती चिटफंड के कोपरगंज स्थित कार्यालय और तिलकनगर स्थित आवास के अलावा तात्याटोपे नगर, रनियां, संत कबीर नगर, लुधियाना के खन्ना स्थित फैक्ट्रियों में भी कार्रवाई की गई।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==
kapila pashu aahar

करीब 50 हजार से ज्यादा दस्तावेज सीज किए गए हैं। प्रधान आयकर निदेशक जांच कानपुर के निर्देश पर कपिला पशुआहार के मालिक सुरेंद्रनाथ शिवहरे,सौरभ शिवहरे, समीर शिवहरे के अलावा आरती चिटफंड के मोहनलाल गुप्ता के आवास और कार्यालयों पर कार्रवाई की गई।यह सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

आयकर छापामार कार्रवाई के दौरान 50 हजार से ज्यादा दस्तावेज के अलावा लैपटॉप आदि सीज किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि विभाग बीते कई महीने से कपिला पशुआहार और आरती चिटफंड के कामकाज पर नजर रख रहा था। इनके कार्यालय, आवास आदि की पूरी जानकारी जुटाई गई थी। सालाना लेन-देन आदि का पूरा ब्यौरा तैयार करने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है। 

पशुआहार बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी कपिला पशु आहार और आरती चिटफंड के 30 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने सुबह छापामारी की। यूपी, दिल्ली और पंजाब स्थित घर, कार्यालयों पर एक साथ कार्रवाई की गई।

250 अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। कंपनी का सालाना टर्न ओवर एक हजार करोड़ होने के दस्तावेज अब तक की कार्रवाई में मिले हैं। जबकि कंपनी कारोबार कम दिखा रही थी।

आयकर विभाग की ओर से इस साल 2020 में किसी भी कंपनी या फर्म पर यह पहली कार्रवाई है। इससे पहले 2019 में विभाग ने छापे मारे थे। करीब ड़ेढ साल पहले प्रधान निदेशक जांच, आयकर विभाग अमरेंद्र कुमार के कार्यकाल में छापे मारे गए थे। इसके बाद किन्हीं कारणों के चलते उनके अधिकार सीबीडीटी ने वापस ले लिये थे। अब इस साल विभाग की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है।

ALSO READ -  GST मामले की सुनवाई करते हुए HC ने कहा की व्यापारी या उसका काफिला माल की आवाजाही के लिए मूल स्थान से गंतव्य स्थान तक मार्ग चुनने के लिए स्वतंत्र
Translate »
Scroll to Top