Income Tax Department ने अपने पोर्टल पर कर Audit उपयोगिता फार्म को एक्टिवटे किया-

Estimated read time 1 min read

आयकर विभाग ने अपने पोर्टल पर वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए कर ऑडिट उपयोगिता फार्म को सक्षम किया है।

यदि वित्त वर्ष Financial Year 2020-21 (आकलन वर्ष Assessment Year 2021-22) में व्यापार की बिक्री, टर्नओवर या सकल प्राप्तियां 10 करोड़ रुपये से अधिक हैं, तो आयकर कानून के तहत करदाताओं को अपने खातों का ऑडिट करवाना जरूरी है।

Professionals पेशेवरों के मामले में यह सीमा 50 लाख रुपये है।

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह सीमा क्रमश: पांच करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये है।

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2022 है।

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इसे 15 जनवरी 2021 तक दाखिल करना था, हालांकि कंपनियां अभी भी संशोधित कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल कर सकती हैं।

ALSO READ -  देश में रह रहे ग़ैर मुसलमान विदेशियों को मिलेगी भारत की नागरिकता : गृह मंत्रालय

You May Also Like