842762 India Vs England

India Vs England : ऑल आउट होने से एक विकेट दूर है टीम इण्डिया 

India Vs England के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दौर शुरू हो गया है।  भारत के कल के स्कोर 257/6 को आगे बढ़ाते हुए सुंदर ने आज अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगा दिया है। बेहतरीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भी उनका बखूबी साथ निभा रहे थे, लेकिन वह सातवें विकेट के रूप में वापस लौटे। भारतीय टीम अब 300 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है और इंग्लैंड की बढ़त अब 250 के आस-पास ही बची है।

जेम्स एंडरसन ने नए बल्लेबाज इशांत शर्मा को चलता किया। 323 रन पर यह झटका लगा। भारत अभी भी इंग्लैंड से 255 रन पीछे है। फॉलोऑन का खतरा भी बरकरार है। टेस्ट मैच के चौथे दिन पिच पर्याप्त टर्न ले रही है। लैक लीच को अपनी दूसरी सफलता मिली। नए बल्लेबाज शाहबाज नदीम बिना खाता खोले उनकी फिरकी के फेर में फंसे। अश्विन भी जैक लीच का ही शिकार हुए थे। स्टंप उखड़ने के समय वाशिंगटन सुंदर 33 और रविचंद्रन अश्विन आठ रन पर खेल रहे थे। पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में 578 रन बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीसरे दिन भी बैकफुट पर खड़ी रही।

ALSO READ -  बंगाल में आज ममता और अमित शाह चुनाव प्रचार में झोकेंगें ताकत, दूसरे दौरे के प्रचार का अंतिम दिन 
Translate »
Scroll to Top