Internet Down : एमेजॉन, मिंट्रा, जोमैटो सहित हुए कई ऐप डाउन, क्या है माजरा जाने विस्तार से-

Internet Down : एमेजॉन, मिंट्रा, जोमैटो सहित हुए कई ऐप डाउन, क्या है माजरा जाने विस्तार से-

Internet Down : 22 जुलाई की रात अचानक एमेजॉन (Amazon), मिंट्रा (Myntra) और  जोमैटो (Zomato) सहित कई दूसरे ऐप ठप पड़ गए। जून के बाद यह दूसरा मौका है जब इंटरनेट क्राइसिस की वजह से ऑनलाइन बिजनेस पर इतनी तगड़ी मार पड़ी है।

इससे पहले इंटरनेट डाउन क्राइसिस 8 जून को हुआ था।

इंटरनेट डाउन क्राइसिस की मुश्किल की वजह से आज जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा झटका लगा उनमें Delta, ऑनलाइन स्टोर एमेजॉन और मिंट्रा, फूड डिलीवरी ऐप जैसे जोमैटो, पेमेंट ऐप पेटीएम और OTT प्लेटफॉर्म जैसे डिज्नी+, हॉटस्टार, कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of duty) जैसे गेम के साथ-साथ कई बैंकों के वेबपेज भी नहीं खुल रहे हैं। इंटरनेट डाउन क्राइसिस की वजह से प्लेस्टेशन नेटवर्क भी ठप पड़ गया।

Zomato के फाउंडर ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि इंटरनेट क्राइसिस के कारण उनका ऐप काम नहीं कर रहा है।

कंपनी के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने ट्वीट किया, “Akami outage की वजह से हमारा ऐप डाउन है। हमारी टीम काम कर रही है ताकि सभी ऑर्डर जल्दी से जल्दी डिलीवर किया जा सके।”

Akamai के मायने हैं कि किसी इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर वाली कंपनी में दिक्कत आना। गोयल ने कहा, “हम इस इश्यू की जांचकर रहे हैं। पिछले 30 मिनट से यह दिक्कत बनी हुई है।”

कई इंटरनेट यूजर्स को भी ये दिक्कत आ रही है। इंटरनेट डाउन क्राइसिस की वजह से Error 503 या Service Unavailable-DNS Failure शो कर रहा है। 

ALSO READ -  राजस्थान में बाल विवाह के रजिस्ट्रेशन पर वाद विवाद बढ़ने के कारण मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट-
Translate »
Scroll to Top