IPL फैन्स के लिए खुशखबरी,UAE में जल्द खेले जाएंगें मैच 

IPL फैन्स के लिए खुशखबरी,UAE में जल्द खेले जाएंगें मैच 

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विशेष आम सभा (एसजीएम) में निर्णय लिया गया है कि आईपीएल-2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी।

बीसीसीआई ने खास मुद्दों पर बातचीत करने के लिए स्पेशल जनरल मीटिंग दोपहर 12 बजे बुलाई गई। जिसके अंदर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली बीते दिन कोलकाता से मुंबई आये है। इस बैठक में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूएई में कराने के फैसले पर मुहर लगा दी है। आपको बतादें की इस मीटिंग के बाद आईपीएल 18 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच आईपीएल किया जायेगा। बीसीसीआई की बैठक के बाद उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी।  गोरतलब है कि सितंबर-अक्तूबर में भारत में मौसम मानसून बना रहता है। 

ALSO READ -  Ayodhya Dipotsava : अयोध्या में सरयू तट पर जले 5,84,572 मिट्टी के दीये, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Translate »
Scroll to Top