JEE एडवांस की परीक्षाओं को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने किया स्थगित

(JEE) एडवांस की परीक्षाओं को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। JEE इन परीक्षाओं को अगले आदेशों तक के लिए रद्द किया गया है। देश में कोरोना वायरस की वजह से गंभीर स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।  यह परीक्षा 3 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन अब इसे अगले आदेश तक फिर से स्थगित कर दिया है। आईआईटी खड़गपुर ने कहा है कि जब तक कोरोना की स्थिति में थोड़ी गिरावट नहीं होगी तब तक परीक्षाएं नहीं कराइ जायेंगीं।   इस बार जो परीक्षाएं स्थगित हुईं हैं उनमें करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं। जेईई एडवांस परीक्षा में दो पेपर होते हैं।

3 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक जेईई एडवांस का पहला पेपर और दोपहर 2.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक दूसरा पेपर आयोजित होना था,लेकिन कोरोना की खतरनाक स्थिति ने इन्हें स्थगित करने पर मजबूर किया है। जो अगले आदेश तक के लिए स्थगित हो चुकीं है।  गौरतलब है कि यह परीक्षाएं प्रति वर्ष  सात क्षेत्रीय समन्वयक आईआईटी, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी रुड़की में आयोजित होतीं हैं। 

ALSO READ -  शीर्ष अदालत ने पटना उच्च न्यायलय के निर्णय को ठहराया सही, केंद्र और राज्य सरकार का बचा करीब तीन हजार करोड़ राजस्व-

Next Post

ओडिसा में चक्रवाती तूफ़ान यास का तांडव ज़ारी,भद्रक और धामरा जिलें में सबसे ज्यादा नुक्सान

Wed May 26 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ओडिशा/ बंगाल : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास बहुत तेजी से ओडिशा और बंगाल में तबाही मचाने के बाद आगे […]
Rty

You May Like

Breaking News

Translate »