अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत लखनऊ जिला इकाई द्वारा बक्शी के तालाब (बीकेटी) तहसील अंतर्गत “ग्राम पल्हरी” के पंचायत भवन में न्याय केंद्र का आयोजन किया गया।
न्याय केंद्र शिविर की शुरूआत करते हुए अवध प्रांत की महामंत्री मिनाक्षी परिहार जी और अधिवक्ता परिषद् उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री अमरेंद्र त्रिपाठी जी ने ग्राम सभा पल्हरी के सम्मानित “ग्राम प्रधान श्री अमर सिंह यादव जी” के साथ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ शुरु की, इस अवसर पर लखनऊ जिला इकाई के महामंत्री अवनीश राय जी और बीकेटी तहसील इकाई के संयोजक दामोदर सिंह जी उपस्थित रहे।
न्याय केंद्र शिविर में बक्शी के तालाब तहसील अंतर्गत ग्राम सभा पल्हरी के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और नवयुवकों ने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
न्याय केंद्र का महत्व और वर्तमान परिस्थितियों में इसकी सार्थकता को रेखांकित करते हुए प्रांत महामंत्री मिनाक्षी परिहार जी ने ग्रामवासियों के सामने इसकी कार्यपद्धति और उद्देश्य को बखूबी समझाया।
राष्ट्रऋषि और सुविख्यात विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी को उद्धृत करते हुए, उच्चन्यायालय लखनऊ इकाई के महामंत्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी ने सुलभ और अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचने में न्याय केंद्र की भूमिका को बताते हुए ग्रामवासियों में विश्वास जगाने का सार्थक प्रयास किया। इसी कड़ी में अधिवक्ता परिषद् बीकेटी तहसील इकाई के संयोजक दामोदर सिंह जी ने ग्रामवासियों के विभिन्न प्रश्नों का निराकरण करते हुए, उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया। इस न्याय केंद्र शिविर का संचालन , अधिवक्ता परिषद लखनऊ जिला इकाई के महामंत्री अवनीश राय ने किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गांव पल्हरी के ग्राम प्रधान अमर सिंह यादव जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस गांव पल्हरी के लिए आज का दिन बहुत ही सुखद और ऐतिहासिक रहा, जो न्याय केंद्र के माध्यम से हमारे गांव के लोगों की समस्याओं को सुनने समझने और निराकरण करने का एक सुंदर प्रयास किया गया, और भविष्य में भी ऐसे न्याय केंद्र लगाने के लिए आग्रह किया। इस दौरान तहसील संयोजक दामोदर सिंह जी द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए ग्रामवासियों को निःशुल्क पौधवितरण भी किया गया ।
इस न्याय केंद्र को सफल बनाने में अधिवक्ता परिषद लखनऊ जिला इकाई और बीकेटी तहसील इकाई के अधिवक्ता बन्धुओं ने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कार्यक्रम को सफल बनाया।
+ There are no comments
Add yours