Kamala Harris का चीनी नाम क्या है?पूरी कहानी-

Estimated read time 1 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर चीनी सोशल मीडिया में भी पिछले कई दिनों में काफ़ी सरगर्मी रही.

इनमें ज़्यादातर चर्चा तो ट्रंप और बाइडन पर केंद्रित रही मगर चीनी सोशल मीडिया नेटवर्क वीबो के यूज़र्स का ध्यान एक और बात ने खींचा. वो था कमला हैरिस का चीनी(चाइनीज़) नाम.

और ये सवाल हर कोई पूछ रहा था – कमला का नाम चीनी कैसे हो सकता है?

दरअसल चीन में पश्चिम के ज़्यादार राजनेताओं के नाम का फ़ोनेटिक अनुवाद किया जाता है, जैसे बाइडन को वहाँ बाइ डेंग कहा जाता है.

मगर, कमला का चीनी नाम अलग सुनाई देता है. हे जिन ली – कमला का ये नाम बिल्कुल चीनी नाम लगता है.

और ये उनका आधिकारिक नाम भी है.

न्यूज़ वेबसाइट एससीएमपी के अनुसार कमला हैरिस ने लगभग 20 साल पहले सैन फ़्रांसिस्को में डिस्ट्रिक्ट अटर्नी का चुनाव लड़ते समय अपना चीनी नाम भी रखने का फ़ैसला किया था.

उन्होंने ऐसा अपने एक चीनी मूल के अमरीकी दोस्त की सलाह पर किया जिसने कहा था कि ऐसा करने से शहर की चीनी मीडिया में उनकी कवरेज हो सकती है.

तब उनकी दोस्त के पिता ने उनके लिए एक चीनी नाम चुना जिस का अर्थ होता है – गहन सुंदर.

और ये अच्छा ही हुआ कि कमला ने तब अपना चीनी नाम रख लिया क्योंकि पिछले साल सैन फ़्रांसिस्को में क नया क़ानून लागू हुआ है जिसके मुताबिक़ प्रत्याशी अपने-आप कोई चीनी नाम नहीं रख सकते, वे ऐसा तभी कर सकते हैं जब उनका चीनी नाम कम-से-कम दो सालों से चलन में रहा हो.

You May Also Like