images 2020 11 23T104050.991

Kashi News काशी विश्वनाथ मन्दिर अन्नक्षेत्र को किया बंद, जल्द खोलने के लिए दण्डिस्वामियो ने लगाई PM CM से गुहार

काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से दंडी स्वामियों के भोग प्रसाद और दक्षिणा की व्यवस्था कोरोना लॉक डाउन के समय से बंद चल रही है।जिससे दंडी स्वामियों के सामने संकट खड़ा हो गया है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से अन्नक्षेत्र को दोबारा खोलने के लिए मांग की है।

images 2020 11 23T104034.671

दंडी स्वामियों को बाबा के दरबार से दशकों से भिक्षा मिलती रही है। दंडी स्वामियों का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले नौ महीने से हम लोगों का भोग प्रसाद और दक्षिण पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सरकार और प्रशासन को इस बारे में विचार करना होगा।


उन्होंने सीएम और पीएम से गुहार लगाई है कि वह बाबा दरबार से मिलने वाली भिक्षा को फिर से शुरू कराएं। बाबा का अन्नक्षेत्र बंद होने से दंडीस्वमी आर्थिक रूप से भी परेशान हैं।
जानकारी हो कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण के बरामदे में बैठाकर दंडी स्वामियों को भोग प्रसाद खिलाने और निश्चित दक्षिणा देने की व्यवस्था कई दशकों से चली आ रही है।


लॉकडाउन के कारण मार्च में ही इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी। मंदिर कार्यालय के अनुसार बाबा की रसोई निर्माणाधीन है। बाबा का भोग ज्ञानवापी कूप के पास ही बनाया जा रहा है।

ALSO READ -  कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने ‘पंज प्यारे’ टिप्पणी के लिए मांगी माफी-
Translate »
Scroll to Top