images 2020 11 23T103942.611

Kashi News देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को देंगे बड़ा सौगात-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली पर वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन परियोजना की सौगात देंगे। 30 नवंबर को पीएम मोदी अपराह्न तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे और मिर्जामुराद क्षेत्र में खजूरी पुलिस चौकी के सामने पांच हजार लोगों की मौजूदगी में जनसभा कर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद गंगा घाटों पर दीपोत्सव में भी शामिल होंगे।

images 2020 11 23T104002.709

गंगा तीर्थ वाले शहरों को जोड़ने वाले प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे का लोकार्पण प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र से करेंगे। मिर्जामुराद में जनसभा की भी तैयारी है और इसमें पांच हजार लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

जनसभा के बाद हेलीकाप्टर से पीएम मोदी सारनाथ जाएंगे और लाइट एंड साउंड शोदेखेंगे। खिड़किया घाट पर पहुुंचकर वह लेजर शो देखेेंगे और दीपोत्सव की छटा निहारेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

ALSO READ -  Pratapgarh News खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो छह बच्चों समेत 14 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान
Translate »
Scroll to Top