Kia India ने एसयूवी को नए लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में किया लॉन्च,बैक्टीरिया और वायरस को मारने का दावा 

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, अगर आप भी Kia की कार खरीदनें का विचार कर रहे हैं तो अच्छी खबर है की kia India ने देश में 2021 Seltos और 2021 Sonet SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लांच करदिया है। क्या आप जानतें है कि लांच हुए ये दोनों मॉडल्स ही भारत में बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में हैं जिनकी डिमांड तेज़ी से बढ़ती नज़र आ रही है। इनमें बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं जो इस कार में ड्राइव करने के दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं। इन दोनों ही नए मॉडल्स में कंपनी ने कुछ नये फीचर्स को शामिल किया है इसके साथ ही दोनों कारों के टॉप मॉडल्स में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स को लोअर वेरिएंट्स में कर रखा गया है। 

आपको बतादें की भारत में इनकी लॉन्चिंग होते ही kia ने दोनोंनंबर वन मॉडल्स की बुकिंग्स भी। 2021 Kia Seltos की शुरुआती कीमत 9,95,000 रुपये रखी गई है तो वहीं 2021 Kia Sonet की शुरूआती कीमत 6,79,000 रुपये  निर्धारित हुई है। इतना ही नहीं बल्कि iMT से लैस सेल्टॉस 1.5 Petrol HTK+ वेरिएंट में लॉन्च की गई है। 

 देश में महामारी के चलते कंपनी ने अलग फीचर का भी दावा किया है जिसके चलते स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर विद वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन जैसा फीचर दिया है। किआ का दावा है कि यह प्रभावी रूप से हवा को साफ कर सकता है और बैक्टीरिया और वायरस को मार सकता है।

ALSO READ -  Ford ने समेटा भारत से बिजनेस, कस्टमर्स के लिए क्या है इसका मतलब-

You May Also Like