उत्तर प्रदेश में आपराधिक कृत्य में लिप्त 112 वकीलों का लाइसेंस कैंसिल करने की कवायद शुरू, ताजा खबर

उत्तर प्रदेश में आपराधिक कृत्य में लिप्त 112 वकीलों का लाइसेंस कैंसिल करने की कवायद शुरू, ताजा खबर

आपराधिक मामलों में शामिल 112 वकीलों का लाइसेंस कैंसिल कराने की कवायद उत्तर प्रदेश में शुरूहो गई है। मिडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस ने वकीलों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए बार काउंसिल को रिपोर्ट भेजी है। अवैध कब्जे, मारपीट और धमकाने के मामले में नाम सामने आए। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल की अगुआई में बनी अधिवक्ता सेल ने भेजी रिपोर्ट।

अधिवक्ता सेल में आई 149 शिकायतों में से 92 अवैध क़ब्ज़े और 57 धमकाने की।

जांच में वकील की ड्रेस में कब्जे सहित अन्य अपराध का आरोप. 112 वकीलों पर 55 केस दर्ज हुए।

सभी मामले अवैध कब्जा, मारपीट से जुड़े. कई ऐसे मामले भी आए जिसमें आरोपी और पीड़ित दोनों ही वकील है।

ALSO READ -  देश की आबादी की 1.6 प्रतिशत महिलाएं करती हैं शराब का सेवन, 16 करोड़ लोग करते हैं नशा, सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने दिया आँकड़ा
Translate »
Scroll to Top