मंत्री नवाब मालिक ने कहा एसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े मुस्लिम है, कोर्ट को दिया सबूत, फैसला आज-

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में समीर वानखेड़े के स्कूल प्रवेश फॉर्म और प्राथमिक स्कूल सर्टिफिकेस दिखाए हैं. उन सर्टिफिकेट के दम पर कहा जा रहा है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं और उन्होंने खुद को बचाने के लिए अब नकली सर्टिफिकेट बनवा दिए हैं.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और एसीबी मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की लड़ाई बढ़ती जा रही है. जो जंग सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप से शुरू हुई थी, अब वो कोर्ट में दस्तावेजों के दम पर लड़ी जा रही है. अब नवाब मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ नया बम फोड़ दिया है. उन्होंने कुछ नए दस्तावेजों के दम पर दावा कर दिया है कि समीर वानखेड़े एक मुस्लिम हैं और उन्होंने खुद को अनुसूचित जाति का बताकर नौकरी ली थी.

समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक के नए आरोप

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में समीर वानखेड़े के स्कूल प्रवेश फॉर्म और प्राथमिक स्कूल सर्टिफिकेस दिखाए हैं. उन सर्टिफिकेट के दम पर कहा जा रहा है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं और उन्होंने खुद को बचाने के लिए अब नकली सर्टिफिकेट बनवा दिए हैं. इसके अलावा ट्वीट कर मलिक ने एक और बड़ा आरोप लगा दिया है. उनके मुताबिक वानखेड़े ने हमेशा से ही बदले की भावना से कार्रवाई की है. वे कहते हैं कि एक आईपीएस अधिकारी से वानखेड़े की अनबन चल रही थी. ऐसे में बदला लेने के लिए उसके बच्चे को 27 A के तहत फंसा दिया गया था.

ALSO READ -  कोर्ट ने BYJU के Director शाहरुख ख़ान को IAS आकांक्षी को फीस वापस के साथ मुआवजा देने का दिया आदेश

आज 22 नवंबर को कोर्ट का फैसला

अभी के लिए कोर्ट ने नवाब मलिक और वानखेड़े के तमाम दस्तावेज ले लिए हैं और अब 22 नवंबर को फैसला सुनाया जाएगा. आज की सुनवाई के दौरान जस्टिस माधव ने बताया है कि वे 22 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे अपना फैसला सुनाने जा रहे हैं. उन्होंने ये भी निर्देश दे दिए हैं कि अब दोनों टीमें अपनी तरफ से कोई और दस्तावेज जारी नहीं करेंगी.

वैसे इस पूरे मामले की बात करें तो ये शुरू जरूर मुंबई ड्रग्स केस से हुआ था, लेकिन इसको कोर्ट में ले जाने का काम समीर वानखेड़े के पिता ने किया था. उन्होंने नवाब मलिक पर मानहानि का केस ठोका था. समीर वानखेड़े ने भी कोर्ट से अपील की थी कि नवाब मलिक द्वारा उनके परिवार के खिलाफ कोई भी मानहानि कारक आरोप ना लगाए जाए. अब उसी मामले में नवाब मलिक ने झुकने के बजाय कोर्ट में कई दस्तावेज जमा करवा दिए. वे अभी भी जोर देकर कह रहे हैं कि वानखेड़े ने धोखा दिया है. झूठ का सहारा लेकर नौकरी पाई है.

You May Also Like