Paytm apps से करें house rent pay, मिलेगा 1000 तक का cashback-

अशोक कुमार, टेक सलाहकार, नोएडा

आज जहां मार्केट में क्रेड (CRED), नो ब्रोकर(Nobroker), पेजैप (Payzapp), रेड जिराफ (RedGirraffe), पेटीएम (Paytm), मोबिक्विक (Mobikwik) जैसे कई mobile apps हैं जिसके माध्यम से आप अपना rent क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं.

देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड से भी मकान का किराया यानी मंथली रूम रेंट भी चुका सकते हैं?

Paytm apps द्वारा rent payment करने पर 1000 रुपये कैशबैक भी दे रही है. रेंट पेमेंट करने पर 1.65 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज लेकिन मिलते हैं reward points.

जहां तक पेटीएम ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.65 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज भी देना होता है. लेकिन आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं. उदाहरण के लिए 10 हजार रुपये के रेंट पेमेंट पर आपको 10,165 रुपये का पेमेंट करना होगा. हालांकि यूपीआई, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है.

क्या और कैसे करें-

  1. सबसे पहले Paytm apps को google play से install या update करें.
  2. Paytm ऐप ओपन करें और All Service पर click करें.
  3. इसके बाद Monthly Bills पर क्लिक करने पर आपको Rent Paytment का ऑप्शन दिखेगा.
  4. Rent Paytment पर क्लिक करें. इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.
  5. अब मकान मालिक के बैंक अकाउंट का डिटेल डालें. इसके बाद Proceed करें और मकान मालिक के बैंक अकाउंट को फिर से reconfirm करें.
  6. इसके बाद किराए की राशि डालें.
  7. अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करें.
  8. किराए की राशि आपके मकान मालिक के बैंक अकाउंट में अधिकतम 2-3 दिन में डाल दी जाएगी.
ALSO READ -  पाकिस्तान ने दो भारतीय नागरिकों को किया रिहा, आठ साल से देश की एक जेल में थे कैद-

क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर मिलते हैं कई अन्य लाभ

  1. क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है. इस तरह से रेंट के पैसे को कहीं निवेश कर कुछ कमा सकते हैं.

2.  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप रेंट को भी ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं.

3.  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं.

You May Also Like