POCSO ACT: एक दिन में ही गवाही, बहस और आजीवन कारावास मामले में सजा देने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना-

Estimated read time 1 min read

हालांकि, मध्य प्रदेश के दतिया में पॉक्सो एक्ट में 8 अगस्त 2018 को तीन दिनों में स्पीडी ट्रायल कराकर सजा सुनाई गयी थी. 

एक ही दिन में गवाही, बहस और आजीवन कारावास की सजा. जी हां, बिहार के अररिया में पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के एक मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है. एक दिन में ही गवाही, बहस और आजीवन कारावास मामले में पूरे देश में इस तरह का पहला मामला है.

दरअसल, अररिया में पॉक्सो एक्ट के विशेष अदालत ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के एक मामले में फैसला सुनाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. 

क्या है पूरा मामला?

मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र का है. यहां 23 जुलाई 2021 को एक बच्ची से रेप की वारदात हुई, उसी दिन प्राथमिकी दर्ज हुई. केस का इंचार्ज SHO रीता कुमारी को बनाया गया है. 18 सितम्बर को इस मामले में आरोप पत्र दाखिल हुआ और 20 सितम्बर को कोर्ट ने इस केस में संज्ञान लिया. इसके बाद 24 सितम्बर को इस मामले में आरोप पत्र गठित हुआ.

सजा के साथ कोर्ट ने लगाया जुर्माना

अररिया कोर्ट में 4 अक्तूबर को इस मामले की सुनवाई हुई, कोर्ट में केस से जुड़े 10 लोगों की गवाही हुई और जज शशिकांत राय ने उसी दिन सजा भी दे दी. जज ने आरोपी को आजीवन कारावास के साथ आर्थिक जुर्माना भी लगाया. इस पूरे मामले में पुलिस की भी तारीफ हो रही है.

74वें दिन सजा की कार्रवाई पूरी

ALSO READ -  धारा 498A पर हाइकोर्ट का सख्त निर्देश, कहा कि अब कूलिंग पीरियड के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं-

केस की इंचार्ज रीता कुमारी ने महज 55 दिन में जांच पूरी की जिसकी मेहनत की शहर में चर्चा हो रही है. अररिया के SDPO पुष्कर कुमार ने कहा कि रीता कुमार की तत्परता के कारण ही केस दर्ज होने के 74वें दिन सजा की कार्रवाई हुई.

सबसे तेज ट्रायल में देश में बिहार पहला राज्य

अररिया पोक्सो कोर्ट के विशेष जज शशिकांत राय ने इस मामले में ऐतिहासिक फैसला देकर इतिहास रच दिया. पोक्सो कोर्ट ने अदालती कार्यवाही एक ही दिन में पूरी कर ली और मामले में आरोपी दिलीप कुमार यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. नरपतगंज के रहने वाले दिलीप पर 50 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. 

वहीं, पीड़िता को 7 लाख का मुआवजा भी दिया गया है. अररिया कोर्ट की कार्यवाही 4 अक्टूबर 2021 को हुई थी, लेकिन इस मामले का पता 26 नवंबर को चला जब इस मामले में आदेश पत्र उपलब्ध हुआ.

मध्यप्रदेश के दतिया में 3 दिन में हुआ था फैसला

बिहार में पॉक्सो एक्ट में एक दिन में ही गवाही, बहस और आजीवन कारावास मामले में सजा देने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना गया है. हालांकि, मध्य प्रदेश के दतिया में 8 अगस्त 2018 को तीन दिनों में स्पीडी ट्रायल कराकर सजा सुनाई गयी थी. 

24 घंटे में आरोपी को सजा सुनाने के बाद अररिया कोर्ट ने राष्ट्रीय फलक पर पहला स्थान प्राप्त किया है जिसकी चर्चा शहर में हो रही है. पुलिस और अभियोजन पक्ष की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आरोपी को इतनी जल्दी सजा मिली और अररिया कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक हो गया.

You May Also Like