Pratapgarh News खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो छह बच्चों समेत 14 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार देर रात बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक में घुस गई। इस भीषण हादसे में बोलेरो में सवार छह बच्चों सहित 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो
दिल दहला देने वाली यह घटना जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में हुई। बारात से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर चीख पुकार मचने लगी। हादसे के वक्त हुई तेज आवाज से आस-पास के लोग पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बोलेरो को काट कर शवों को निकाला। हादसे की सूचना गांव और शादी वाले परिवार तक पहुंची तो वहां मातम छा गया।

बता दें कि लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक नंबर यूपी 33 एटी 6151 का टायर पंचर हो गया था। ट्रक चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। 

मौके पर एएसपी पश्चिम, क्षेत्राधिकारी कुंडा और उप जिलाधिकारी कुंडा के साथ छह थाना प्रभारियों को तैनात किया गया है।


हादसे में जान गंवाने वालों में-

बबलू (22) पुत्र रामनाथ निवासी जिरगापुर, दिनेश कुमार (40) पुत्र श्रीनाथ, पवन कुमार (10) पुत्र दिनेश कुमार, दयाराम (40) पुत्र छोटेलाल, अमन (7) कुमार पुत्र दिनेश कुमार, राम समुझ (40) पुत्र बैजनाथ निवासीगण जिरगापुर, अंश (9) पुत्र कमलेश निवासी हथिगवां, गौरव कुमार (10) पुत्र राम मनोहर, भैया (55) पुत्र श्रीनाथ, सचिन (12) पुत्र समुझ, हिमांशु (12) पुत्र राम भवन विश्वकर्मा, मिथिलेश (17) कुमार पुत्र दशरथ लाल, अभिमन्यू (28) पुत्र रमेशचंद्र निवासीगण जिरगापुर और पारसनाथ (40) पुत्र बचई चालक निवासी बड़ेरामनिजपुर शामिल हैं।

ALSO READ -  पूर्व मंत्री योगेश वर्मा, पत्नी और सैकड़ो समर्थको के साथ बीएसपी छोड़ सपा मे हुये शामिल

ANI

Next Post

LUCKNOW पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड मुसीबत में, CBI ने इस मामले में दर्ज की दो FIR

Fri Nov 20 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी मुसीबत में फंस गये हैं. जांच एजेंसी सीबीआई ने यूपी शिया सेंट्रल […]
Ani Up

You May Like

Breaking News

Translate »