Pofindia

तीन हाई कोर्टो में 14 न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी संस्तुति-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद President of INDIA देश के तीन हाईकोर्ट में 14 जजों की नियुक्ति Appointment of 14 judges के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है. अब दिल्ली हाईकोर्ट Delhi High Court में अधिवक्ता अनीश दयाल को जज बनाया जाएगा जबकि अधिवक्ता अमित शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट में एडिशनल जज बनाया जाएगा. वहीं मद्रास हाईकोर्ट को नौ स्थायी जज मिलेंगे जबकि एक अतिरिक्त जज जस्टिस एए नक्कीरन का कार्यकाल अतिरिक्त जज के रूप में एक और साल के लिए बढ़ाया जा रहा है. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

मद्रास हाई कोर्ट को मिले नौ स्थायी जज जिसमे चार महिला जज भी शामिल-

मद्रास हाई कोर्ट Madras High Court में अतिरिक्त जज से स्थायी जज बनने वाले नौ जजों में से चार महिला हैं. जस्टिस गोविंद राजुलु चंद्रशेखर, जस्टिस वीरसामी शिवज्ञानम, जस्टिस गणेशन इलांगोवन, जस्टिस अनंति सुब्रमण्यन, जस्टिस कन्नम्माल षणमुगसुंदरम, जस्टिस सतीकुमार सुकुमार कुरुप, जस्टिस मुरलीशंकर कुरुप्पराजू, जस्टिस मंजुला रामराजू नल्लिया और जस्टिस तमिल सेल्वी वलयपलयम को अतिरिक्त जज से स्थायी जज बनाया जा रहा है.

कलकत्ता उच्च न्यायलय को मिलेंगे दो अडिशनल जज-

कलकत्ता हाईकोर्ट Culcatta High Court में दो नए अतिरिक्त जज मिलेंगे. कलकत्ता हाईकोर्ट में न्यायिक अधिकारी शंपा दत्ता और सिद्धार्थ रॉय चौधुरी को अतिरिक्त जज नियुक्त किया जाएगा.

इसी मार्च को छह हाई कोर्ट में 20 न्यायाधीशों की हुई नियुक्ति-

दो महीने पहले मार्च में देश के छह हाई कोर्ट में 14 जज और छह अतिरिक्त जजों की नियुक्ति की थी. इसमें तेलंगाना को सबसे ज्यादा 10 जज जबकि दिल्ली हाईकोर्ट को 2 और इलाहाबाद हाईकोर्ट को 1 अतिरिक्त जज मिले थे. दिल्ली हाईकोर्ट में जिला अदालतों से पूनम भांबा और स्वर्णकांता शर्मा को जज बनाकर योर ऑनर से प्रोमोट कर माई लेडीशिप बनाया गया. पटना हाई कोर्ट में वकील राजीव राय और हरीश कुमार को जज बनाया.

ALSO READ -  'फर्जी एसएलपी' मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा "कानूनी पेशेवर" अपने आपराधिक कृत्यों के लिए अभियोजन से प्रतिरक्षित नहीं

जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट में वकील राहुल भारती और मोक्षा खजुरिया काजमी को अतिरिक्त जज बनाया गया. मद्रास हाईकोर्ट में 2 वकीलों को अतिरिक्त जज नियुक्त हुए, इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक अधिकारी उमेश चंद्र शर्मा को अतिरिक्त जज बनाया गया था.

इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे तीन मुख्य न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट में दशकों बाद ऐसा मौका आने वाला है, जब देश चार महीनों में तीन चीफ जस्टिस देखेगा. इसी साल जुलाई से नवंबर के दौरान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. इस दिलचस्प संयोग के पांच साल बाद 2027 में भी देश ऐसे ही संयोग का साक्षी होगा. साल 2027 में सितंबर से अक्टूबर के दरम्यान दो महीनों में तीन चीफ जस्टिस आएंगे और जाएंगे.

Translate »
Scroll to Top