इंडियन गेम लवर्स को भारी झटका लगा था जब उनका पसंदीदा गेम देश में PUBG Mobile पर बैन कर दिया गया .जिसके बाद फैन्स पलके बिछाये वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं .लेकिन अब उनका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है लेकिन अब वो चाइनीज़ गेम पुबज नहीं बल्कि ‘मेड इन इंडिया’ गेम FAU-ग होगा . आपको बतादें कि ‘मेड इन इंडिया’ गेम FAU-G के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। पिछले कुछ महीनों से इस गेम के बारे में ऑनलाइन डीटेल्स सामने आ रहे हैं। Fearless and United Guards (FAU-G) गेम को ऐक्टर अक्षय कुमार ने इंट्रोड्यूस किया है और इसे nCore कंपनी तैयार कर रही है। सूत्रों कि मानें तो कहा जा रहा है कि यह गेम इसी महीने लॉन्च हो जाएगा।
करीबी सो र्स के हवाले से सामने आया है कि FAU-G को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। FAU-G या Fearless and United Guards मोबाइल मल्टीप्लेयर गेम है, जो PUBG Mobile को दमदार ग्राफिक्स और गेमप्ले के साथ टक्कर दे सकता है।