Raebareli News – एस टी एफ ने रायबरेली से गिरफ्तार किया 25 हजारी को 11 साल से था फरार-

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने करीब 11 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को रायबरेली के कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि 11 साल 22 मार्च को रायबरेली अपने साथियो के साथ ट्रक पर बैल लादकर जा रहा था और पुलिस के रोके जाने पर ये लोग सरकारी मोटरसाइकिल व कार को कुचलते हुए भाग गये थे।

इस सिलसिले में पशु क्रूरता अधिनियम आदि की धारा में रायबरेली कोतवाली नगर में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में अन्य आरोपी पहले ही पकड़े गये थे लेकिन आजमगढ़ निवासी मोहम्मद साहिद उर्फ बबलू मैं फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर एसटीएफ को लगाया गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ एसटीएफ और नगर पुलिस की सँयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर 25 हज़ार रुपये का वांछित अपराधी मो शाहिद उर्फ बबलू को सोमवार शाम अयोध्यापुरी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो तमंचे और 12 बोर के छह जिंदा कारतूस आदि बरामद हुए हैं।

ALSO READ -  बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू , नंदीग्राम में शुभेंदू अधिकारी ने डाला वोट

Next Post

Finance - अगर खरीदना है सोना तो जरा रुकिये 45 हजार तक आ सकते हैं दाम

Tue Dec 1 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp जानकारों का कहना है कि सोने में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय निवेशक अब इसमें से पैसा निकाल रहे हैं.  […]
Images 2020 12 01t173721.470

You May Like

Breaking News

Translate »