सीएम नीतीश कुमार से मिले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू में हो सकता है विलय

Estimated read time 0 min read

बिहार की राजनीति में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हलचल शुरू हो गयी है.रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात से बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बन सकता है.

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कल देर शाम मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. यह मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार से कुछ दिन पहले हुई है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बिहार में उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का भी नीतीश की पार्टी में विलय हो सकता है. हालांकि अभी तक दोनोंं पार्टियों की तरफ से इस तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है .जेडीयू के राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया है कि. दोनों नेता पुराने सहयोगी हैं, अगर उपेंद्र कुशवाहा जदयू में आते हैं, तो उनका स्वागत होगा.

ALSO READ -  विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान राजद एमएलसी पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार

You May Also Like