#encounter कासगंज हमले का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गया मारा –

Eut2rJCWQAIsr z e1613882108664

उत्तर प्रदेश : कासगंज हमले का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

कासगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने आज सुबह पत्रकारों को बताया कि, एक लाख का इनामी अपराधी मोती पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया।

SP सोनकर के मुताबिक बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि मोती अपने साथियों के साथ करतला रोड, काली नदी के पास जंगल में छिपा है। पुलिस टीम ने भोर में ढाई से तीन बजे के बीच घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें नगला धीमर, थाना सिढ़पुरा निवासी मोती को गोली लगी और वह घायल हो गया. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल मोती को पुलिस वाहन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल कासगंज रेफर किया गया और वहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

Eut2pdcWYAQy75

एसपी ने बताया कि उसके पास से लूटी गई सरकारी पिस्टल बरामद हुई है।

#encounter #utter_pradesh #jplive24

ALSO READ -  उद्धव को जल्द ही उत्तर प्रदेश जाना होगा - राणे
Translate »