Supreme Court Collegium: देश के छह उच्च न्यायालयों में 14 जज और 6 अतिरिक्त जजों की नियुक्ति-

Estimated read time 1 min read

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम Supreme Court Collegium की सिफारिशों में से केंद्र सरकार Government of India ने देश के छह उच्च न्यायालयों में 14 जज और छह अतिरिक्त जजों की नियुक्ति की है.

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम Supreme Court Collegium ने तेलंगाना को सबसे ज्यादा 10 जज मिले हैं जबकि दिल्ली हाईकोर्ट को 2 और इलाहाबाद हाईकोर्ट को 1 अतिरिक्त जज मिले हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक अधिकारी उमेश चंद्र शर्मा को अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना राष्ट्रपति भवन से जारी हुई है.

दिल्ली हाईकोर्ट में जिला अदालतों से पूनम भांबा और स्वर्णकांता शर्मा को जज बनाया गया है.

पटना हाई कोर्ट में वकील राजीव राय और हरीश कुमार को जज के रूप में नियुक्त कर सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशों को कार्य रूप में परिणत किया गया है.

मद्रास हाईकोर्ट में भी 2 वकीलों को अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है.

तेलंगाना हाईकोर्ट में 10 जज नियुक्त किए गए हैं. इनमें से 5 वकील और 5 न्यायिक अधिकारी हैं.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट में वकील राहुल भारती और मोक्षा खजुरिया काजमी को अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति दो वर्षों के लिए की गई है. दो वर्ष पूरे होने से पहले इनके कामकाज को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम हाई कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश के आधार पर फैसला लेगा.

You May Also Like