सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के 3 हाईकोर्ट में 20 जजों की नियुक्ति को दी मंजूरी-

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के 3 हाईकोर्ट में 20 जजों की नियुक्ति को दी मंजूरी-

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम Supreme Court Collegium ने तीन हाईकोर्ट में 20 जजों की नियुक्ति को अपनी हरी झंडी दिखा दी है. मुख्य न्यायमूर्ति यू.यू. ललित (U.U.Lalit) की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट में 20 जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है.

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम Supreme Court Collegium ने सोमवार को हुई बैठक में 9 न्यायिक अधिकारियों को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज के पद पर पदोन्नत किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किये गये एक बयान के मुताबिक, कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर दो अधिवक्ताओं को नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.

ठीक इसी तरह 7 सितंबर को हुई एक बैठक में कॉलेजिमय ने 6 न्यायिक अधिकारियों को बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के तौर पर पदोन्नत किये जाने की मंजूरी दी थी. कॉलेजियम ने 7 सितंबर की बैठक में तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को कर्नाटक हाईकोर्ट का परमानेंट जज यानी स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने का भी फैसला किया था.

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के लिए-

गुरबीर सिंह, दीपक गुप्ता, अमरजोत भट्टी, रितु टैगोर, मनीषा बत्रा, हरप्रीत कौर जीवन, सुखविंदर कौर, संजीव बेरी और विक्रम अग्रवाल.

बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए-

संजय आनंदराव देशमुख, यंशिवराज गोपीचंद खोबरागड़े, महेंद्र वधूमल चांदवानी, अभय सोपानराव वाघवासे, रवींद्र मधुसूदन जोशी, वृषाली, शुभांगी विजय जोशी, संतोष गोविंदराव चपलगांवकर, मिलिंद मनोहर सथाये.

कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए-

जज मोहम्मद गौस शुकुरे कमल, जज राजेंद्र बादामीकर और जज खाजी जयबुन्निसा मोहिउद्दीन.

विस्तृत जानकारी के लिए https://main.sci.gov.in/collegium-resolutions पर जाये.

ALSO READ -  Lucknow: तालकटोरा स्थित मोहन होटल में अधिवक्ताओं की दबंगई, मामला थाने में 
Translate »
Scroll to Top