सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट 6 अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी-

https://jplive24.com/supreme-court-collegium-recommends-appointment-of-7-judges-in-3-high-courts/

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 16 फरवरी, 2022 को हुई बैठक में मद्रास हाईकोर्ट में निम्न अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

पदोन्नति के लिए स्वीकृत एडवोकेट हैं-

  1. एडवोकेट निदुमोलु माला,
  2. एडवोकेट सुंदर मोहन,
  3. एडवोकेट कबाली कुमारेश बाबू,
  4. एडवोकेट एस. सौंथर,
  5. एडवोकेट अब्दुल गनी अब्दुल हमीद,
  6. एडवोकेट आर. जॉन सत्यन

विस्तृत जानकारी के लिए https://main.sci.gov.in/collegium-resolutions पर जाये ।

ALSO READ -  नीरव मोदी के भारत आने को मंजूरी, कहा- मुंबई की आर्थर रोड जेल नीरव के लिए
Translate »