Supreme Court Collegium ने इलाहाबाद और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस के नाम को प्रमोशन के लिए संस्तुति की

Supreme Court Collegium ने इलाहाबाद और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस के नाम को प्रमोशन के लिए संस्तुति की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आज मंगलवॉर को को इलाहाबाद उच्च न्यायलय के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल तथा गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्ति के लिए सरकार को सिफारिश भेजी है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद हैं, जिसमें 27 जज कार्यरत हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल तथा गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्ति के लिए सरकार को सिफारिश भेजी है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद हैं, जिसमें 27 जज कार्यरत हैं।

सर्वोच्च अदालत ने इससे पहले 13 दिसंबर 2022 को 5 जजों को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की संस्तुति सरकार को भेजी है। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल एवं सीनियर जज मनोज मिश्रा के नाम शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भेजी गई इन सिफारिशों पर सरकार द्वारा नियुक्ति की अधिसूचना जारी किया जाना अभी बाकी है।

जानकारी हो की इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दो अन्य नामों जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल एवं गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार के नामों की सिफारिश करते हुए इनको सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने के लिए सरकार को अधिसूचना जारी करने की संस्तुति की है।

ALSO READ -  क्रिमिनल हिस्ट्री साबित करने वास्ते Google Review का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता: हाईकोर्ट
Translate »
Scroll to Top