गैर लाइसेंसिंग असलहो के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, राज्यों से मांगा अवैध हथियारों का विवरण

Estimated read time 1 min read

सुप्रीम कोर्ट ने देश के उत्तर प्रदेश राज्य में गैर लाइसेंसिंग असलहो के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि हथियारों के बेकार इस्तेमाल का ये चलन परेशान करने वाला है।

न्यायमूर्ति केएम जोसफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की बेंच के सामने बागपत में हुई हत्या की घटना में आरोपी की जमानत की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी।

ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी बागपत में 2017 में हुई हत्या के मामले के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान की। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल कर जमानत पर रिहाई की गुहार लगाई थी। आरोपी की ओर से दलील दी गई कि पिछले पांच साल से वह जेल में बंद है और ट्रायल धीमी रफ्तार से ही चल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट बेंच ने जमानत पर सुनवाई की, लेकिन उसे वृहत आयाम देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को 4 हफ्ते में हलफनामे के जरिए ये बताने के लिए कहा कि गैर लाइसेंसिंग हथियारों की जब्ती के सिलसिले में आर्म्स एक्ट या अन्य समुचित कानून के तहत कब कितने मुकदमे दर्ज किए गए? साथ ही गैर लाइसेंसिंग हथियारों की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने क्या उपाय किए हैं?

बेंच ने टिप्पणी की है कि अमेरिका की तरह भारत में हथियार रखना बुनियादी अधिकार नहीं है। हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं बनाई है। न्यायमूर्ति जोसफ ने कहा कि मैं केरल से हूं, लेकिन वहां ये सब अनसुना अनदेखा है। इस पर न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा कि ये हिंसक हथियार रखना सामंती सोच का परिचायक है।

ALSO READ -  बलात्कार के मामलों में दोषसिद्धि फरियादी की एकमात्र गवाही पर परन्तु प्रमाणिकता पर मामला रद्द किया जा सकता-

सुप्रीम कोर्ट ने बिना लाइसेंस वाले हथियारों के मामले में राज्यों से विवरण मांगा है।

You May Also Like