टिकट के लिए 5 करोड़ लेने का आरोप, तेजस्वी यादव ने दी सफाई, कही ये बात-

Estimated read time 1 min read

कोर्ट ने तेजस्वी और मीसा भारती समेत अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज –

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह को टिकट देने के बदले पैसे लेने के आरोप लगे हैं.

आरोप है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में संजीव को भागलपुर से टिकट देने के बदले तेजस्वी ने कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये लिए. इस मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सफाई दी है.

रांची के दौरे के बाद सोमवार की शाम पटना लौटे तेजस्वी ने इस पूरे मामले को लेकर संजीव कुमार सिंह को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने सवाल किया कि आखिर उनके पास उन्हें देने के लिए पांच करोड़ रुपये कहां से आए? तेजस्वी ने कहा कि कोई टॉम डिक एंड हैरी मुझ पर मुकदमा करे, मुझे फर्क नहीं पड़ता. सवाल ये उठता है कि आखिर वे पांच करोड़ रुपये लाए कहां से?

आरजेडी (RJD) नेता ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस मामले में ये साबित होता है कि जिसने भी उन पर आरोप लगाया है, वह गलत हैं तो उस व्यक्ति के खिलाफ गंभीर कार्रवाई होनी चाहिए.

गौरतलब है कि कांग्रेस (Congerss) नेता संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भागलपुर (Bhagalpur) से टिकट के बदले आरजेडी नेता तेजस्वी और मीसा भारती के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने उनसे पांच करोड़ लिए थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.

ALSO READ -  सेक्स एक्सटॉर्शन पर हाईकोर्ट सख्त: टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ये सख्त आदेश, पुलिस को लगाई फटकार कहा कि पैन इंडिया के तहत प्राथमिकी दर्ज करें-

इस मामले में संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजीएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद 16 सितंबर को कोर्ट ने तेजस्वी और मीसा भारती समेत अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच के भी आदेश दे दिए थे.

You May Also Like