कृष्णा नागर की उपलब्धि ने प्रत्येक भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी – मोदी

Krishna Nagar won gold

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर कृष्णा नागर को बधाई देते हुए रविवार को कहा कि उनकी इस उपलब्धि ने प्रत्येक भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नागर को फोन किया और उन्हें स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ी के प्रयासों और दृढ़ संकल्प की सराहना की।

कृष्णा नागर ने रविवार को हांगकांग के चू मैन काई को पुरूषों की एकल एसएच6 क्लास के तीन गेम तक चले रोमांचक फाइनल में हराकर तोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों के तोक्यो पैरालंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर खुशी हो रही है। कृष्णा नागर की शानदार उपलब्धि प्रत्येक भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लेकर आयी है। स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भविष्य के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’(भाषा)

ALSO READ -  #gst सरकारी खजाने के साथ 13.76 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला शख्स गिरफ्तार-
Translate »