किसान आंदोलन सिंघु बॉर्डर में हुआ मर्डर मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट-

किसान आंदोलन सिंघु बॉर्डर में हुआ मर्डर मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट-

Singhu Border Murder Case : दिल्ली के सिंघु बॉर्डर मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है. मर्डर केस मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस याचिका में प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग वाली मार्च से लंबित याचिका Petition पर जल्द सुनवाई की मांग की गई है.

याचिकाकर्ता स्वाति गोयल शर्मा संजीव नेवार का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर दायर याचिका पर अभी तक सुनवाई सम्भव नहीं हो सकी है. Supreme Court जल्द सुनवाई करे.

सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या के 15 घंटे बाद एक निहंग ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. कुंडली थाने से पुलिस की टीम शुक्रवार शाम सिंघु बॉर्डर पर निहंगों के डेरे में पहुंची. सोनीपत की पुलिस टीम के कुछ अफसर निहंगों के साथ सीधे उनके पंडाल में चले गए, जबकि बाकी पुलिसवाले पंडाल के बाहर ही खड़े रहे. सरबजीत सिंह नाम के निहंग ने निहंगों के डेरे में पुलिस टीम के सामने खुद को सरेंडर किया. सूचना आ रही है कि शुक्रवार सुबह 5 बजे युवक की हत्या हुई थी, जिसमें युवक का हाथ काट दिया गया था. इसके बाद किसानों के मंच के सामने शव को लटका दिया गया था.

डीएसपी वीरेंद्र राव DSP Virendra Rao की अगुवाई में सरबजीत सिंह पुलिस टीम के साथ शाम सवा छह बजे डेरे से गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन के लिए निकला. इस दौरान डेरे पर निहंगों ने बोले सो निहाल के नारे लगाए. पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले सरबजीत सिंह को सिरोपा पहनाया गया. यह सिरोपा केसरिया रंग का वस्त्र होता है, जिसे सम्मान का प्रतीक माना जाता है. पुलिस के सामने सरेंडर के बाद सरबजीत ने कहा कि यह किसान आंदोलन का नहीं, बल्कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला है.

ALSO READ -  दुष्कर्मीयों को नपुंसक बनाने के लिए पाकिस्तान में पारित हुआ कानून-

सूत्रों का दावा है कि सिंघू बॉर्डर हत्याकांड में दो आरोपियों की पहचान हुई है. बाबा अमनदीप सिंह बाबा नारायण सिंह नाम के दो आरोपियों की पहचान की गई है.. इस मामले में एक निहंग सरबजीत को हिरासत में लिया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

गौरतलब है कि, हरियाणा में सोनीपत जिले के कुंडली में किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव धातु के एक अवरोधक से बंधा हुआ मिला.. शव का एक हाथ कटा हुआ था.. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में कुछ निहंगों को जमीन पर खून से लथपथ पड़े एक व्यक्ति के पास खड़े हुए देखा गया है उसका बायां हाथ कटा हुआ पड़ा है.

Translate »
Scroll to Top