Rajasthan: विशेष समारोह में हाईकोर्ट के नए जजों ने किया शपथ ग्रहण, संविधान की निष्ठा की ली शपथ-

Rajasthan: विशेष समारोह में हाईकोर्ट के नए जजों ने किया शपथ ग्रहण, संविधान की निष्ठा की ली शपथ-

शुभा मेहता और कुलदीप माथुर ने सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट के नए जज के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायलय के सभी न्यायधीश और इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर मौजूद रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप माथुर और शोभा मेहता ने बतौर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में सोमवार को एक विशेष समारोह में शपथग्रहण कर लिया। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने उन्हें संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

इस समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बता दें कि राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने एडवोकेट कुलदीप माथुर और जिला न्यायाधीश शुभा मेहता की राजस्थान हाईकोर्ट में नियुक्ति की है। न्यायाधीश शुभा मेहता के पति जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट में जज हैं। प्रदेश हाईकोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा कि पति-पत्नी एक साथ काम करेंगे।

यहां भी पति-पत्नी रह चुके हैं जज

दिसंबर 2020 में जस्टिस मुरली शंकर कुप्पुरजू और उनकी पत्नी जस्टिस तमिलसेल्वी टी वलयापलायम ने मद्रास हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले जस्टिस विवेक पुरी और जस्टिस अर्चना पुरी ने नवंबर 2019 में एक ही दिन पंजाब हाईकोर्ट के जज के रूप में भी शपथ ली थी।

ALSO READ -  फर्जी जमानत आदेश, फर्जी जमानतदार, फर्जी दरोगा के सहारे असली गैंगस्टर जेल से फरार-
Translate »
Scroll to Top