बेटे ने माता-पिता के खिलाफ दर्ज करवाया केस, बोला – ज्यादा दहेज मांगने के कारण शादी नहीं हो पा रही है

Estimated read time 1 min read

ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न Dowry Extortion के मुकदमे होते रहते हैं, लेकिन यूपी (UP) के मेरठ Meerut से दहेज का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने माता-पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न Dowry Extortion का मामला दर्ज करवाया है. दरअसल युवक का कहना है कि उसके माता-पिता हर किसी से दहेज की मांग करते हैं. जिसकी वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला-

युवक मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला है और उसका नाम योगेश है. युवक ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सामने पेश होकर माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. युवक का कहना है कि वो एक लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है. लेकिन उसके माता-पिता लड़की के घर वालों से मुंहमांगा दहेज मांग रहे हैं. जोकि वो पूरी नहीं कर पा रहें. युवक ने बताया कि उसके माता-पिता पैसों की मांग तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्होंने लड़की के घरवालों को एक लंबी सामना की लिस्ट भी थमा दी है. वहीं लड़की के परिवार वाले उनकी इस मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस-

वहीं मामले को लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि , योगेश ने अपने माता-पिता पर कई आऱोप लगाए हैं. फिलहाल युवक के बयान के आधार मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए गए हैं. मामले की सच्चाई जानने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You May Also Like