सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छः जुडिशल ऑफिसर्स समेत नौ अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश को दी मंजूरी-

Estimated read time 1 min read

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक 29 सितंबर, 2021 को हुई।

सर्वोच्च न्यायलय कोलॉजियम ने अपनी बैठक में गुजरात हाईकोर्ट के सात अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश को मंजूरी दी।

गुजरात हाई कोर्ट के अनुशंषित अधिवक्ताओ के नाम इस प्रकार है –

  1. मौना मनीष भट्ट
  2. समीर जे. दवे
  3. हेमंत एम. प्रच्छक
  4. संदीप एन भट्ट
  5. अनिरुद्ध प्रद्युम्न माई
  6. निराल रश्मीकांत मेहता
  7. निशा महेंद्रभाई ठाकोर

ओडिसा हाई कोर्ट के अनुशंषित अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी के नाम इस प्रकार है-

अधिवक्ता-

  1. श्री आदित्य कुमार महापात्र, और
  2. श्री मृगंका शेखर साहू
    न्यायिक अधिकारी-
  3. श्री राधा कृष्ण पटनायक, और
  4. श्री शशिकांत मिश्रा

बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकारी के नाम इस प्रकार है-

न्यायिक अधिकारी-

  1. ए.एल. पानसरे
  2. एस.सी. मोरे
  3. यू.एस. जोशी-फाल्के
  4. बी.पी. देशपांडे

ALSO READ -  कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट जज और कपिल सिब्बल के बीच हुई तीखी बहस, अदालत ने कहा- 'आपका आचरण बेदाग नहीं'

You May Also Like