टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर, ताइपे को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका-प्रवीण की जोड़ी
टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत की मिली जुली शुरुआत रही। तीरंदाजी में दीपिका-प्रवीण की जोड़ी जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। शूटिंग में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले में बाहर हो गई और मेडल राउंड तक नहीं पहुंच पाई।
तीरंदाजी के मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम का मुकाबला चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग से था। भारत ने चीनी ताइपे को 5-3 से हरा दिया। अब क्वार्टरफाइनल में दीपिका-प्रवीण का मुकाबला साउथ कोरिया की टीम से होगा।