UP Government: एक दर्जन से ज़्यादा आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले 

Estimated read time 0 min read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमें में कई तबादले किये है। जिसमें आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। सूबे की योगी सरकार ने करीब एक दर्जन से भी अधिक आईपीएस अधिकारियों के कर्मस्थली को बदला है। ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। बतादें कि और भी कई आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है। एसएसपी वाराणसी अमित पाठक को गाजियाबाद एसएसपी/डीआईजी नियुक्त किया गया है। 


अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह को वाराणसी, डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि को नोएडा, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि को कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त बनाया गया है। वहीं, पीयूष मोर्डिया लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त किये गए हैं। सूत्रों की मानें तो इसके आलावा कमिश्नर (एलकेओ) नवीन अरोड़ा को आगरा रेंज, रमित शर्मा को बरेली रेंज, एस के भगत को वाराणसी रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है। जे रविन्द्र गौड़ को मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार को अलीगढ़, जोगेंद्र कुमार को झांसी, शलभ माथुर को मुरादाबाद रेंज का डीआईजी बनाया गया है।

ALSO READ -  अदालत का आदेश, प्रशासन की कार्रवाई : मुख्तार अंसारी के करीबी का 10 करोड़ का शॉपिंग मार्ट ध्वस्त-

You May Also Like