#UPPolice मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल लाने की तैयारी उत्तर प्रदेश पुलिस ने की शुरू-

Estimated read time 1 min read

मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से लाने के लिए बाँदा से कल भेजी जाएगी पुलिस की विशेष टीम। आई जी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बाँदा लाया जाएगा। इसके साथ ही बाँदा मण्डल कारागर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई गई।

के सत्यनारायण (आई जी चित्रकूट धाम मंडल बांदा)

जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी। कारागार में जेल पुलिस के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से दो इन्स्पेक्टर अतिरिक्त पुलिस बल भी जेल के बाहर मौजूद रहेगा ।

ALSO READ -  हाई कोर्ट ने पूछा कि इंस्पेक्टर कैसे कर रहा है सिविल जज के शक्तियों का इस्तेमाल, जज को दिया निर्देश, एस पी तलब-

You May Also Like