#UPPolice मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल लाने की तैयारी उत्तर प्रदेश पुलिस ने की शुरू-

download 3 1

मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से लाने के लिए बाँदा से कल भेजी जाएगी पुलिस की विशेष टीम। आई जी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बाँदा लाया जाएगा। इसके साथ ही बाँदा मण्डल कारागर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई गई।

https://youtu.be/UIxvwCj87tQ
के सत्यनारायण (आई जी चित्रकूट धाम मंडल बांदा)

जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी। कारागार में जेल पुलिस के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से दो इन्स्पेक्टर अतिरिक्त पुलिस बल भी जेल के बाहर मौजूद रहेगा ।

ALSO READ -  उत्तर प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला,पाकिस्तान से आ रहे है धमकी भरे फ़ोन-पीड़ित परिवार
Translate »