UPSC ने 27 जून को होनी वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की स्थगित-

upsc ias exam en 1620896196 e1620905464102

ND : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर जून में होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी।

आयोग हर साल तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार – में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी चुने जाते हैं।

यूपीएससी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) (Pre) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है जो 27 जून 2021 को होनी थी।

अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।’’

ALSO READ -  AGRICULTURE - कोरोनासंकट के बीच खबर अच्छी देश में बढ़ा 4 फीसदी रबी फसलों का रकबा-
Translate »