Vivo ने अन्य तीन स्मार्टफोन किये लॉन्च,जानिये कीमतें और फीचर्स 

afe04d1c13516d089f3e77d4dbc466d6c1c48d89

मोबाइल की बहुप्रतिक्षित कंपनी वीवो इंडिया ने अपनी Vivo X60 सीरीज भारत में लॉन्च की है। आपको बतादें की  Vivo X60 के तहत तीन फोन लॉन्च किये गए है। जिनमें Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 शामिल हैं। इनमें से Vivo X60 और Vivo X60 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। Vivo X60 सीरीज का सीधा मुकाबला वनप्लस 9 सीरीज के साथ है। जानिए आप इन तीनों मोबाइल फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…


कीमतें और फीचर्स —
Vivo X60 Pro+ के 12 जीबी रैम और 256  जीबी स्टोरेज की कीमत 69,990 रुपये है और यह फोन इंपेरर ब्लू वेगन लेदर फिनिश में मिलेगा। वहीं Vivo X60 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,990 रुपये है। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Vivo X60 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,990 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में मिलेगा। Vivo X60 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई ङै, जबकि बिक्री 2 अप्रैल से होगी।

58ec1caa178a40e39ebd5059b95c1cf73b974ed2
ALSO READ -  केंद्र सरकार ने अधिनियम की धारा 10(26) के मद्देनजर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 194 A के तहत TDS के प्रावधानों में दी ढील-
Translate »