Vivo V19, X50 स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी छूट 

Vivo V19, X50 स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी छूट 

मोबाइल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हैं आपको बतादें अगर आप चाहते हैं अपना मोबाइल बदलना तो Vivo X50 और Vivo V19 मोबाइल अब काफी सस्ते हो गए है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में बड़ी कटौती कीहै। बाजार में आईं इसकी नयी कीमतों के साथ इन फोन्स को खरीदा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो वीवो एक्स50 में एमोलेड डिस्प्ले, क्वाड- कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं. वहीं, वीवो वी19 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ मिल रहा है।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==


मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Vivo X50 और Vivo 19 के दाम 5 हजार रुपये तक कम कर दिए हैं. इसका मतलब है कि अब भारत के बाजार में वीवो के ये दोनों पॉपुलर स्मार्टफोंस आपको कम कीमत में मिलने वाले हैं. इन दोनों मोबाइल फोंस की नयी कीमतों कुछ यूँ हैं -Vivo X50 स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट अब 5000 रुपये कटौती के बाद 34,990 रुपये की जगह 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, इसका 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरिएंट अब 37,990 रुपये की जगह 32,990 रुपये में आपका हो जायेगा। 

ALSO READ -  हाई कोर्ट ने BSNL के उस निर्णय को रद्द किया जिसमें उसने मिलेनियम ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए खरीद ऑर्डर को कैंसिल कर दिया
Translate »
Scroll to Top