ये कैसी शराबबंदी, महाराष्ट्र और गोवा से ज्यादा बिहार के पुरुष छलकाते हैं जाम

download 1 10

नई दिल्ली:बिहार के पुरुष छककर जमा छलकाते हैं। आप चौंक गए होंगे। बिहार में भले ही शराबबंदी हो लेकिन नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-20 के आंकड़े यही बता रहे हैं। शराब पीने के मामले में तेलंगाना गोवा से आगे है। जहां तक तंबाकू के सेवन की बात है तो यहां उत्तरपूर्व के राज्य यहां टॉप पर हैं।

download 2 11

सर्वे के मुताबिक, शराब पीने के मामले में महाराष्ट्र के पुरुष देश में तीसरे नंबर पर हैं। कर्नाटक के पुरुष सबसे ज्यादा पीते हैं शराब। शराबबंदी वाला एक और राज्य गुजरात और जम्मू-कश्मीर के पुरुष सबसे कम शराब पीते हैं। हालांकि, पिछले सर्वे के मुकाबले यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या शराब पीने वालों की संख्या में कोई बदलाव आया है या नहीं। 2015-16 के सर्वे में 15-49 वर्ष के लोगों का सर्वे किया गया था जबकि नए सर्वे में 15 साल से ऊपर के सभी लोगों को शामिल किया गया है।शराब के सेवन का आंकड़ा चौंका देगा.

ALSO READ -  राजस्थान के पाली में ‘Statue of Peace’ का अनावरण के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा - गुजरात की धरती ने हमें दो वल्लभ दिए
Translate »