WhatsApp की नई पॉलिसी आज से लागू, स्वीकार नहीं करने वालों पर क्या असर ?

WhatsApp की नई पॉलिसी आज से लागू, स्वीकार नहीं करने वालों पर क्या असर ?

नई दिल्ली :गौरतलब है कि बीती माह 15 मई से व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी भारत और सभी देशों में लागू हो गई है।  अभी हाल ही में WatsApp ने अपने एक बयान में कहा था कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स को वह कुछ फीचर्स से वंचित करेगा और 120 दिन तक एक्टिव नहीं होने के बाद अकाउंट को भी डिलीट कर दिया जाएगा। अब जब सभी जगह पॉलिसी संचालित है तो WhatsApp का नया बयान निकलकर आया है, जो की यूजर्स के बेनिफिट का बताया जा रहा है।  बता दें कि तमाम विवाद के बाद हाल ही में व्हाट्सएप ने भारत सरकार की नई गाइडलाइन को स्वीकार किया है। पहले कंपनी ने कहा था कि सरकार की गाइडलाइन यूजर्स की प्राइवेसी के अधिकार को खत्म करने वाली है। क्या आप जानतें है कि अगर अपने वाट्सएप की नई पॉलिसी स्वीकार नहीं की तो आपके अकाउंट में क्या हो सकता है ?

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

जानिए नीचे —
व्हाट्सएप नई पॉलिसी को रिसीव नहीं करने वाले यूज़र्स के लिए कहा था कि अगर नहीं एक्सेप्ट की जायेंगीं तो अकाउंट को डिलीट तो नहीं होगा लेकिन कुछ सेवाएं बंद कर दी जाएंगी जिनमें मैसेज और कॉल जैसे सेवा शामिल हैं। जबकि इस बात से पहले कंपनी ने ये भी कहा था कि अगर नई पॉलिसी इस्तेमाल नहीं करते है तो अकाउंट डिलीट होगा। लेकिन ‘कई हफ्तों’ के बाद शर्तों को स्वीकार न करने वाले उपयोगकर्ता अपनी चैट सूची नहीं देख पाएंगे। अंत में उनके एप पर आने वाले फोन कॉल या वीडियो कॉल का जवाब देने की सुविधा के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।

ALSO READ -  व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए भेजी गई शिकायत के आधार पर भी पुलिस एफआईआर दर्ज करे - हाई कोर्ट

ये आया है नया फैसला —

आपको बतादें कि Watsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स की सेवाएं सीमित नहीं की जाएंगी। दूसरे शब्दों में कहें तो यदि आप नई पॉलिसी स्वीकार नहीं करते हैं तो भी कंपनी आपके लिए किसी फीचर को बंद नहीं करेगी।लेकिन  यूज़र्स नई पॉलिसी स्वीकार नहीं कर रहे है उनके मोबाइल पर नोटिफिकेशन कंपनी द्वारा लगातार भेजे जाते रहेंगें। 

Translate »
Scroll to Top