Xiaomi ने लांच किया फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘Mi Mix Fold’, आइये जानते हैं इसकी खूबियां

Estimated read time 1 min read

Xiaomi ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Mi Mix fold रखा गया है और इसे Samsung Galaxy Z Fold 2 और Huawei Mate X2 से टक्कर लेने के लिए उतारा है.Mi Mix Fold Xiaomi का पहला फोल्डेबल फोन है और यह हैंडसेट Mix सीरीज का ही हिस्सा है. इससे पहले कंपनी ने Mi Mix Alfa और Mi Mix को लॉन्च किया है. इस फोन को Samsung Galaxy Z Fold 2 और Huawei Mate X2 से टक्कर लेने के लिए बनाया गया है.


कंपनी का कहना है कि इस फोन को 2 लाख बार फोल्ड करके टेस्ट किया गया है और Xiaomi ने इसमें यू शेप हिन्ज डिजाइन का इस्तेमाल किया है. Samsung Galaxy Fold 2 और Huawei Mate X2 की ही तरह यह फोन भी अंदर की तरफ फोल्ड होता है. इस फोन में आपको 2 डिस्प्ले मिलता है, अंदर की तरफ 8.01 इंच का WQHD+ का फ्लेक्सिबल ओएलईडी डिस्प्ले और दूसरा डिस्प्ले 6.5 इंच का एमोलेड जिसका रेजॉल्यूशन 840X2520 पिक्सेल है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60hz का है और बाहर की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90hz का है. इस फोन में डॉल्बी विजन का भी फीचर दिया जाता है, जो पिक्चर क्वालिटी को बहुत अच्छा बना देता है. इसके साथ ही यह फोन HDR10+ स्टैंडर्ड को भी सपोर्ट करता है.

ALSO READ -  पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सपा नेता का पीएम पर खुला वार, राजधानी लखनऊ में लगवाए पोस्टर

You May Also Like