जोधपुर । जैसा की हम सभी जानतें है कि अपने ही आश्रम की छात्रा से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम की सेहत अब कुछ बेहतर बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो बीते दिन गुरुवार को उन्हें अस्पताल के सीसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इधर आसाराम केस में सहयोगी रही शिल्पी भी अचानक से अस्पताल पहुंच गई जबकि अस्पताल में पूरी तरह से पुलिस का पहरा है। शिल्पी मीडिया से रूबरू होकर कहा कि आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर कामना करने आई थी। उसने उनके जल्द रिहा होने की अपील भी न्यायालय की है। उनकी उम्र को देखते हुए दया करने की बात मीडिया को बताई।

पहले शिल्पी ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया और खुद को शिल्पी होने से भी मना कर दिया गया था। मगर बाद में उसने मीडिया को बयान दिया।आसाराम के समर्थक अस्पताल पहुंचकर किसी तरह का विवाद या घेराव न करें जिसके लिए पुलिस सख्त पहरा लगाया गया है। मगर उसके वावजूद शिल्पी का वहां पहुंचने पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्र चिन्ह खड़ा कर रहा है। वह अस्पताल में आसारास के सीसीयू वार्ड तक पहुंची और उनकी कुशलक्षेम को जाना।