बंगाल में आज ममता और अमित शाह चुनाव प्रचार में झोकेंगें ताकत, दूसरे दौरे के प्रचार का अंतिम दिन 

765930 amit shah mamata banerjee

कोलकाता :पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे  चरण का चुनाव प्रचार आज अपने आखिरी दिन पर है। इन दो राज्यों में आज प्रचार के दौरान सभी पार्टियां अपनी पूरी हर कोशिश करने में लगीं हैं। बता दें बंगाल में 30 और असम में 39 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को मतदान होने वाला है। बंगाल में प्रचार के आखिरी दिन नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित तमाम बड़े नेता मैदान में उतरेंगे और अपनी पार्टी को जिताने के लिए प्रचार करेंगें। असम की बात करें तो यहां पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी प्रचार के दौरान जनता को लुभाएंगे।

Nadda e1607687782297

आज ग्रह मंत्री अमित शाह बंगाल में नंदीग्राम से अपने उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के पक्ष में  क्षेत्र में मेगा रोड शो करेंगे। जैसा की हम जानतें हैं कि  शाह तीन रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके तहत दोपहर 12 बजे वह नंदीग्राम में होंगे फिर दोपहर 1:35 बजे डेबरा में रोड शो करेंगे और दोपहर तीन बजे पंसकुरा पश्चिम में रोड शो करने के बाद शाम चार बजे तक डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

आज बंगाल की मुख्यम्नत्री ममता बनर्जी भी सुबह 11 बजे नंदीग्राम में भांगाबेरा से शोनाचूड़ा बाजार तक रोड शो करेंगी। दोपहर एक बजे से शोनाचूड़ा बाजार में ही एक रैली को संबोधित करेंगी। वहीं, दोपहर दो बजे भेकुटिया बांसुली चौक लॉक गेट में और एक रैली को संबोधित करेंगी।

ALSO READ -  ममता को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी को बनाया गया नेता प्रतिपक्ष
Translate »