आईएमए ने 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का रामदेव पर जारी किया नोटिस

देहरादून : बाबा रामदेव ने जो एलोपेथी मेडिसिन बयान दिया उससे मुश्किलें और बढ़ गयीं हैं। एलोपैथी को लेकर 25 सवाल जारी किए जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने रामदेव को मानहानि का नोटिस जारी किया है। आईएमए का कहना है कि बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते। हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं। बाबा को सचेत करते हुए यह भी कहा गया है कि आने वाले 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा। आईएमए उत्तराखंड के सचिव डा. अजय खन्ना ने कहा कि वे बाबा रामदेव से फेस्टोफेस सवालों के जवाब  रेडी हैं।   

उन्होंने कहा कि इससे दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे डॉक्टरों का मनोबल गिरा है। बाबा रामदेव हमेशा से बीमारियों और उनके इलाज को लेकर अवैज्ञानिक दावे करते रहे हैं। वे कैंसर का इलाज करने का दावा करते हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें इस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए। आईएमए ने ये भी कहा है कि अगर सरकार इस पर कार्यवाही नहीं करेगी तो संस्था हरिद्वार में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज ज़रूर कराएगी। बाबा रामदेव अपनी दवाओं के प्रचार और बिक्री को बढ़ाने के लिए एलोपेथी के लिए भ्रामक बयान जारी करते रहते हैं। 

ALSO READ -  'गुपकर गैंग' के चालों का समर्थन करते हैं Soniya और rahul, जम्मू कश्मीर में बन रहे गठबंधन पर Amit Shah का निशाना

Next Post

JEE एडवांस की परीक्षाओं को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने किया स्थगित

Wed May 26 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp (JEE) एडवांस की परीक्षाओं को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। JEE इन परीक्षाओं को अगले आदेशों तक के […]
Iit Kharagpur 50

You May Like

Breaking News

Translate »